ईरान पर हमला कब होगा समय सीमा तय नहीं है लेकिन अमेरिका ने ईरान पर जल्द से जल्द हमला करने के लिये माहौल बनाना शुरु कर दिया है। फ्रांस के राष्टपति निकोलस सारकोजी के बाद अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस ने भी ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से इंकार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ईरान के खिळाफ हमले में इजरायल भी शामिल होगा। ईरान ने कहा है कि यदि इजरायल और अमेरिका उस पर हमला करता है तो उसे मुंहतोड जवाब मिलेगा। ईरान इराक के अपेक्षा काफी बड़ा देश है। इस लिये अमेरिका ईरान को चारो ओर घेर कर मारने की योजना बना रहा है। ईरान से सटे इराक में एक तरह से अमेरिका का कव्जा है और वहां अमेरिकी फौज पूरे साजो सामान के साथ तैयार है ।ईरान का द. पूर्वी इलाका पाकिस्तान से मिलता है।और यहां के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिकी समर्थक हैं । इसके अलावा ईरान और इजरायल के बीच बहुत दूरी नहीं है जहां से अमेरिका हवाई हमला कर सकता है। लेकिन रुस ने कहा है कि ईरान पर हमला नहीं किया जाना चाहिये । रुस पहले की तरह ताकतवार देश नहीं रहा इस लिये अमेंरिका पूरी दुनिया में मनमानी कर रहा है। और वह रुस की परवाह भी नहीं करता। लेकिन कहा जा रहा है कि रुस सामरिक दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिये फिर अमादा है। इस लिये हाल हीं मे उन्होंने एक ताकतवार बम का टेस्ट किया है। ऐसे भी शीत युद्ध के दौर में ईरान रुस के साथ था इस लिये हो सकता है कि रुस ईरान के पक्ष में आ जाये । ईरान के साथ भारत के भी अच्छे रिश्ते हैं लेकिन भारत इस मामले में दोराहे पर दिख सकता है क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिकी समर्थक माने जाते हैं और जिनके बल पर सरकार चल रही है वो ईरान समर्थक। ईरान से भारत के ऐतिहासिक रिश्ते भी हैं और बड़े पैमाने पर आर्थिक रिश्ते होने वाले हैं। बहरहाल अमेरिका ईरान पर हमले के लिये तैयार है बस जरुरत है एक बहाने की।
Thursday, September 20, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment