हम सभी जानते हैं कि खेल हार जीत का है। लेकिन जीत जीत ही होती है। 20-20 विश्व कप के फाइनल के दिन भारत के जीत के साथ ही विश्व के हर कोने में बसे भारतीयों ने जम कर खुशियां मनाई और मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ खिलाड़ियों का। जीत की एक झलक -
ये वो क्षण है जब पूरे देश को एक बारगी लगा की कप गया हाथ से गया। जोगिंदर शर्मा की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के खिलाड़ी मिसबाह उल हक ने एक स्कूप लगाया। गेंद हवा में थी और करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की जान सांसत में, लेकिन फाइन लेग में इस गेंद को लपका भारत के तेज गेंदवाज श्रीसांत ने।
मिसबाह उल हक के आउट होते ही भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह शुरुवाती खुशी की इजहार की।
जीत के साथ ही जोहानेसबर्ग गये शाहरुख खान ने तिरंगा लहराकर भारतीय खिलाडियों का अभिनंदन किया। शाहरुख मैच के दौरान लगातार भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढाते रहे।20-20 विश्व कप के साथ भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी।
1 comment:
जीत के उस पल और जोश का बहुत सटीक चित्रण...
Post a Comment