Monday, September 24, 2007

भारत बना विश्व विजेता

सबसे पहले देशवासियों को बधाई । भारत ने पहला 20-20 विश्व कप का ख़िताब जीता पाकिस्तान को हराकर। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 157 रन बनाये। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 152 रन पर आउट हो गई। इस प्रकार एक शानदार और रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया। सिर्फ़ 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया.विश्व कप जीतन पर पूरे देश में धूम है,जश्न का माहौल है। झारखंड सरकार ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘झारखंड रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा की है। य़ह सम्मान भारतीय टीम के कप्तान धोनी को झारखंड दिवस के मौके( 15 नवंबर) पर दिया जायेगा। “ चक दिया इंडिया ने"।

2 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत बहुत बधाईयाँ. धोनी के सम्मान पर उन्हें अनेकों बधाईयाँ और शुभकामनायें.

अनिल रघुराज said...

शानदार मैच था। आखिरी लम्हों में तो लग रहा था कि बाजी हाथ से फिसल जाएगी। यकीनन धोनी की कप्तानी की दाद देनी पड़ेगी।