Wednesday, December 16, 2009

लालू यादव और रामविलास पासवान ने रामचंद्र चंद्रवंशी समेत सभी आरजेडी-लोजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उदय रवानी की रिपोर्ट -
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी समेत सभी आरजेडी-लोजपा गठबंधन उम्मीदवारों को जिताने का ऐलान किया। लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को तहस नहस कर दिया है। श्री यादव ने झारखंड में भ्रष्टाचारमुक्त शासन व गरीबों की सरकार बनाने के लिए विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद-लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में लालटेन छाप पर मतदान करने की अपील की। लोजपा नेता रामविलास पासवान ने भी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए वे आरजेडी-लोजपा उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करे।

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया। 18 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव होने हैं। जिन सीटो के लिये चुनाव होने हैं उनमें विश्रामपुर, डालटनगंज, चतरा, गढ़वा, भवनाथपुर, बरकट्ठा, चाईबासा, जगन्नाथपुर, सरायकेला, खरसांवा, पांकी, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, सिमरिया, लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र हैं। इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में 20 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 290 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला 33 लाख 96 हजार 472 मतदाता 4579 मतदान केन्द्रों पर करेंगे. इन क्षेत्रों में 1772399 पुरुष और 1624073 महिला मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें से विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बागुन सुम्ब्रई, आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह भानु प्रताप शाही, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के पुत्र दिलीप सिंह नामधारी, राधाकृष्ण किशोर, कमलेश कुमार सिंह, रामचन्द्र केशरी और जर्नादन पासवान शामिल हैं।

No comments: