Thursday, October 15, 2009

अपने वेतन में कटौती का फैसला किया मुकेश अंबानी ने

देश के जानेमाने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने वेतन में दो तिहाई कटौती करने का फैसला किया है। जीवन में सादगी को प्राथमिकता देने वाले मुकेश अंबानी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के वेतन में कमी लाने के लिए चल रही बहस के बीच एक उदाहरण पेश करने का फैसला किया है।

मुकेश अंबानी ने इस ओर इसलिये पहल की है क्योंकि देश के कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सीईओ स्तर के अधिकारियों को अपने वेतन के बारे में सोचना चाहिये। मुकेश अंबानी के इस फैसले के बाद अब उन्हें एक साल में सिर्फ 15 करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा जबकि उनका पैकेज 44 करोड़ का था।

आरआईएल के सीईओ मुकेश अंबानी के इस फैसले के बाद उनका वेतन अन्य कंपनयों के सीईओ के वेतन से भले हीं कम हो जायेगा लेकिन उन्होंने जो यह कदम उठाया है वह आने वाले दिनों में एक मिसाल कायम करेगा।

2 comments:

Ajay Tripathi said...

सोनिया गांधी की अपील पर साधवी पूर्ण जीवन जीने की दिशा में मुकेश अंबानी का फेसला देश के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा

वेतन के साथ वे अपने व्‍यवसाय में भी उनके उपभोक्‍ताओं के प्रति अपनी जबाबदेही एवं सुलभ व सस्‍ता सामान उपलब्‍ध करायें वह अच्‍छा हो्गा

राजेश कुमार said...

अजय जी आपको दीपावली की शुभकामनाएं।