Monday, April 7, 2008

राहुल गांधी से घबरा गई है मायावती

कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी दलितों के घर जा कर भोजन करते हैं ये सब कुछ नाटक है। वे बाद में दिल्ली जाकर शुद्दिकरण करवाते हैं और विशेष साबून से नहाते हैं। ये कहना है उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का। ये सब उन्हें पता चला है सूत्रों के हवाले से।

दरअसल मायावती घबरा गयी हैं राहुल गांधी के प्रति उमड़ रहे लोगों की सहानुभूति से, वो भी दलित समाज के बीच। राहुल गांधी का दलित बस्ती में जाना, उनके घर सोना, उनके घर हीं भोजन करना और बच्चों को कंधों पर उठाकर खेलना ये सब कुछ मायावती को झकझोर कर रख दिया। मायावती को लगने लगा है कि राहुल गांधी बसपा के वोट बैंक में सेध लगा सकते हैं। राहुल के इस कदम को मायावती नाटक और वोट बैंक का खेल बता रहीं हैं।
यह सच है कि राहुल गांधी जो कुछ कर हैं उसके केन्द्र बिन्दु में आगामी लोक सभा चुनाव है। लेकिन राजनीति के लिए उन्होंने कोई मारकाट तो नहीं करवाया। उन्होंने जोड़ने का हीं काम किया है। इसके अलावा मंत्री पद ठुकरा कर राहुल ने जो वाहवाही लुटी है उससे भी मायावती घबरा गई हैं।

No comments: