
Tuesday, February 5, 2008
40 फीट नीचे फेका दो साल के अपने पुत्र को
तस्वीरों को देख आप अपनी अंगुलियां दांतों तले दबा लेंगे। जर्मनी के एक शहर की एक इमारत में आग लग गई। चारों ओर धूआं और आग की लपेटें तेजी से फैलने लगा। जो लोग जवान थे वे अपने आपको किसी तरह बचाने में जुटे थे लेकिन छोटे बच्चों का बुरा हाल था। नीचे उतर नहीं सकते थे। ऐसे में दो साल के बच्चों को बचाने के लिये, जिसका दम घुट रहा था , उसके पिता ने कलेजे पर पत्थर रख अपनी बच्चे को 40 फीट नीचे फेक दिया जिसे पहले से तैयार पुलिस वालो ने कैच कर लिया। बच्चा पुरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित है।


Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment