
Sunday, December 14, 2008
इस तस्वीर को आप जरूर देखें शायद उनकी मदद के लिये एक कदम बढा सके
सोमालिया के पास हमने जहाज लूटने की घटनाएं सुनी है। लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। लेकिन वहां के हालात के बारे में कभी किसी ने शायद नहीं सोचा। दुनिया के एक छोर में दौलत की गंगा बह रही है तो दूसरी ओर भंयकर त्रासदी। इस ओर हमे -आपको दुनियां को सोचना होगा और कुछ करना होगा


Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
मार्मिक तस्वीरें. रूह कपां देने वाली.
दिल को दहला देने वाली तसवीरे । इस हालात में हरकोई वही करेगा, जो सोमालिया के वासी कर रहे हैं।
पंजी का असंतुलन वर्ग भेद पैदा करता है और प्राकृतिक असंतुलन सामाजिक स्तर पर तबाही लाता है । पूर्वजों की प्रकृति के साथ क्रूरता का प्रतिफ़ल आने वाली नस्लों को मिलता है । ये चित्र समूची मानव सभ्यता के लिए चेतावनी हैं ।
मार्मिक तस्वीरें. रूह कपां देने वाली.
अगर इन तस्वीरो को देखकर आप के मन में कुछ दया या करूणा का भाव उढ रहा है, तो उसे दबाये नहीं इन लोगों के कल्याण के लिए कुछ करे भी। क्योकि बातें तो हर कोई कर लेता है मगर आप सिर्फ तोता मत बनीयें कुछ कदम इनके कल्याण के लिए उढाईये।
Post a Comment